bachpan
*नींद भरी आँखों की पलक नहीं झपकातेहैं*
*चल यादों की गठरी में बचपन बाँधे लाते हैं*
💗💗💗💗💗💗💗💗
*कुछ यादें बचपन की विस्मृत सी*
*माँ बाबूजी के जेवर है,*
*मोल चुके न इस जीवन में*
*चाल औ बोली उनकी एक धरोहर हैं*।।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*गोल गोल नाच कर छैयाँ खेला करते थे*,,
*ऊँच नीच और छुपम छुपाई गिप्पी फोड़ा करते थे*।।
💃💃💃💃💃💃🙅♂️🙅♂️
*सोनपरी और पकड़म पकड़ाई अपने खेल पुराने थे*,
*कड़क्को और सिकड़ी गुट्टे सारे खेल सुहाने थे* ।।
💗💗💗💗💗💗💗💗
*रस्साकस्सी, खो खो, कबड्डी सेहत तौला करतीं थीं*
*ताल तलैया, कच्ची अमिया रास्ता देखा करतीं थी*
🤼♀️🤼♀️🤼♀️🤼♀️🤼♀️🤼♀️🤼♀️🤼♀️
*फटे पुराने कपड़ों से गुड़िया गुड्डे बन जाते थे*
*बिना कुंडली ,मुहर्त मिलाए शादी भी करवाते थे*।।
👩❤️👨👩❤️👨👩❤️👨👩❤️👨👩❤️👨👩❤️👨👩❤️👨👩❤️👨
*माँ की पुरानी साड़ी पहन डाक्टर, टीचर खेले थे*
*न थे भारी बस्ते, कक्षा और गृह कार्य कोई न झमेले थे*।।
👔👔👔🩺🩺💊💊💉
*दीवाली के दिए हम बच्चों के तराजू बन जाते*
*लैय्या खील बतासे तौले नीम गिलौरी आम बनाते*।।
⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️
*एक दो रोटी बासी ही हो घी बुकनू या गुड़ नमक से खा लेते थे*,
*वही हमारा पिज़्ज़ा बर्गर ,,सादा जीवन जी लेते थे*।।
🍕🍕🍕🍔🥪🍟🍟🍔
*त्योहारों में कपड़े मिलते एक हो या दो चार*,
*उससे पहले एक दूसरे के पहनो कोई नहीं विचार* ।।
👚👕👗👖🧣🦺🥻👘
*भरी दुपरहिया घूमा करते दोस्तों संग गलबहियाँ डाले*,
*घर की याद तभी आती थी जब पेट में चूहा चलता चालें*।।
👯♀️🕺🧜♀️🧝♀️🏃♀️🏃♀️🏌️♂️
**शाम को अक्सर भैया साइकल सैर कराते*
*हम पीछे कैरियर पर बैठे खुद ही पर इतराते*।।
🚴♀️🚴♀️🚴♀️🚴♀️🚴♂️🚴♂️🚴♂️🚴♂️
*बारिश की रिमझिम फुहार में अक्सर भीगा करते*
*रुके हुए पानी में अक्सर नाव चलाया करते*।।
☔💦🧘♀️🚣♀️🚣♀️🏊♀️🏊♀️🚴♀️
*कापी के पन्नों से फिरकी ,जहाज बनाते*,
*कभी कभी तो पन्ने से ही पतंगे भी उड़ाते* ।।
🪁🪁✈️✈️🛩️🛩️🪁🪁
*टोले मुहल्ले के सब काका चाचा लगते थे*,
*सारे रिश्ते अगल बगल में ही जोड़ा करते थे* ।।
🤼♀️🤹♀️🤹♀️👳🏾♀️🧕👩🌾👨⚕️👩🔧
*बच्चे थे किसी और के, ऐसा कोई न समझता*,
*गलती होने पर पूरे हक से डाँटा मारा करता*।।
👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
*तीज त्योहार मेले में सब मिल जाया करते*,
*पच्चीस पैसे की चाट जलेबी जी भर खाया करते*।।
🎡🎡🎡🎢🍭🍿🍩🍪
*नींद की ऐसी तैसी करके दिन भर धमाचौकड़ी करते*,
*सँझा होते ही खा पीकर खटिया पर गिर पड़ते*।।
😴😴😴😴😴😴😴😴
*न एसी था न कूलर था न पंखा बस एक खाट बेचारी*
*बिन फ्रिज टीवी के बहुत सुखी थे न किसी कष्ट का रोना न कोई बीमारी* ।।
🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳
*बूढ़ा हो गया है अब बचपन वो पहले वाली बात कहाँ*
*वो गाँवकहाँ वो प्रीत कहाँ वो बचपन वाले मीत कहाँ*
🧐😔😔😔😔😔😔😔
*जिन्दगी बीते वक्त कहाँ दोहराती है*
*वो बचपन वाली जिन्दगी क्या कभी लौट कर आती है*।।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔
*एक खुशनुमा बचपन को समर्पित*
*स्वरचित एवं पूर्ण अधिकार सुरक्षित*.
Comments
Post a Comment