मेरी बेटी राशि
"***,,,,,@मेरी बेटी राशि"#,,,,,,,* मेरी बेटी अब बड़ी हो गई
कल तक जो चलती थी मेरी उँगली पकड़कर लड़खड़ा कर गिरने से बचने के लिए आज वो चलती मुझे थामकर लड़खड़ा कर गिरने से बचाने के लिए,,,,
मैं सोचती हूँ क्या सच में मेरी बेटी बड़ी हो गई???????🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
कल तक जो हर वक्त मेरे पल्लू को पकड़े पूरे घर में घूमती
माँ आज कुछ अच्छा बनाओ की रट लगाती,, आज खुद को संभालती हुई किचन में कुछ अच्छा बनाकर आवाजें लगाती
माँ देखो न कैसा बना है का उत्तर माँगती,,, मेरी बेटी बड़ी हो गई
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
जब उसकी प्रेम पगी झिड़की "क्या माँ ,कब तक काम करोगी,,,? अपना ध्यान भी रखा करो,,
बंद करो !ये सब मैं कल कर दूंगी
चलो अब थोड़ा आराम करो,,अभी थक जाओगी तो बीमार पड़ जाओगी कि चिंता दिखाती हई,,, लगता है बेटी बड़ी हो गई
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
आज तेरे पापा अभी तक नहीं आए?की मेरी चिंता पर
अरे,आ जाँएगे,,वो भी तो सारा दिन बोर होते है कभी कभी उन्हें भी अपने दोस्तों के साथ समय बिताने दो,,और हाँ माँ, ,तुम पापा को ज्यादा से ज्यादा समय दिया करो,उनकी भी बातें सुना करो की
हिदायत देती हुई,,लगता है बेटी बड़ी हो गई,,🌺🌺🌺🌺🌺
कभी जो मेरे पल्लू से सारा दिन खेलने वाली आज सारा दिन मेरी साड़ी को सँवारती रहती कभी मेरा पल्लू ठीक करती,, माँ कलफ़ लगा कर पहनो मैं इसे कलफ़ दे प्रेस कर दूंगी तब पहनना ,,लगता है मेरी बेटी बड़ी हो गई,,,,,🌺🌺🌺🌺🌺🌺,,,,,,,,,,,,,,
अपने बाल्यकाल मे कभी मेरे नराज होने पर या कभी लाड़लेपन पर ये पूछने पर कि बड़ी होकर वो क्या बनेगी,??, अक्सर कहती थी तुम मेरी माँ बनी हो तो मैं भी बड़े होकर तुम्हारी माँ बनूँगी,,,आज सोचती हूँ सहज बालपन का कहा सच ही है उसका मनुहार,उसका झिड़कना उसकी परवाह उसकी हिदायत सब माँ जैसी तो हैं,,,,,तो क्या सच में मेरी बेटी बड़ी हो गई🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵
Comments
Post a Comment